46th Day :: Colour Mystery

फिल्मों का कलर 'ब्लू'  होते ही वो गन्दी क्यों हो जाती है (blue film), area का कलर 'रेड' होते ही वो बदनाम क्यों हो जाती है (red light area), अवैध तरीके से इकठ्ठा किया गया पैसे का कलर 'black' क्यों होता है(black money),suger का कलर 'brown' होते ही ये नशीली क्यों हो जाती है(brown suger) , फिल्मों में विलेन का रोल हमेशा 'grey shed' में क्यों होता है और इन सब काले कारनामों को हरी झण्डी दिखाने वाले नेता 'सफेदपोश' क्यों कहलाते हैं। नीली और लाल बत्ती ऐसे ही सफेदपोशों को ही क्यों मिलता है और अंत में नीली और लाल बत्ती ही सबसे ताकतवर क्यों है ???

मुझे तो केवल 'पानी दा रंग' पसंद है , बिल्कुल transeparent !  जिस बर्तन में जाता है उसी का आकार ले लेता है, उसी के रंग का  दिखने भी लगता है लेकिन लोगों की प्यास बुझाने और जीवन देने के अपने गुण को नहीं छोड़ता। 

Comments

Popular posts from this blog

:: just about me ::

49th Day ::- The Destiny : We should believe or not

58th Day ::. Want to do Suicide; please do but do that slightly differently