45th Day :: filmy style of wild Underworld

दुनिया में सिर्फ साइंस में ही तरक्की नहीं हो रही है , और चीजों में भी तरक्की हो रही है। चीजें hitech होने के साथ स्टाइलिश भी हो रही हैं। अब अंडरवर्ल्ड को ही ले लीजिये , अब ये पुराने जानवरों(शेर,भालू,भेड़िया, साँप, चूहा , बिल्ली , खरगोश आदि स्टाइल )  वाले तरीके नहीं अपनाता जैसे कि काम कराने के लिए डराना-धमकाना और कामं न होने पर  मार देना। अब अंडरवर्ल्ड किसी को  धमकाने या मारने का काम भी style से करता है जैसे किसी को सजा देने के लिए कोई 'जिन्दा ' style में सालों तक कैद करके रखता  , कोई देवदास style में दो लड़कियों के बीच में फँसाकर किसी का दिल बर्बाद करता है तो कोई 'डर' स्टाइल में किसी के दिल में उसके lover का वहम पैदा करके उसे एक जगह  से दूसरे जगह दौडाता है या किसी और फिल्म के विलेन  का ट्रिक लेकर डर पैदा करने की कोशिश करता है ।  कोई भेजा-फ्राई करने में आगे है तो कोई पर्सनल बातों के आधार पर COMMENT करके अपने शिकार को परेशान करता है।  इसी तरह के कई तरीके हैं। 

Comments

Popular posts from this blog

:: just about me ::

49th Day ::- The Destiny : We should believe or not

58th Day ::. Want to do Suicide; please do but do that slightly differently