70th day :: A new mobile technology
आज हम एक ऐसे दौर में हैं जहां रोज एक नयी टेक्नोलॉजी की खोज हो रही है। मैं फिलहाल मोबाइल टेक्नोलॉजी के बारे में बात करना चाहता हूँ। बदलते समय के साथ मोबाइल की सिम छोटी होती जा रही है, फिलहाल नैनो सिम का ज़माना है। साथ ही बिना चिप वाले मोबाइल का चलन हो रहा है।
लेकिन मैं नो सिम & नो चिप और unibody मोबाइल टेक्नोलॉजी की बात करना चाहता हूँ। शायद कुछ ही लोगों को primo जैसी apps के बारे में पता होगा जो कुछ charge लेकर मोबाइल नंबर उपलब्ध कराती हैं। लेकिन अभी मोबाइल में primary सिम का होना जरूरी है जबकि मैं मोबाइल में inbuilt number की बात करना चाहता हूँ। मैं चाहता हूँ कि कम्पनियाँ लोगों को रिलायंस के CDMA SET की तरह inbuilt number प्रोवाइड कराएं और मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी को इतना आसान बनाएं कि customer को मनचाहा नंबर और network चुनने की पूरी आजादी मिले। यहां तक कि पोर्टेबिलिटी सिर्फ फिंगरप्रिंट वेरिफिकेशन (आधार कार्ड से जोड़ कर ) द्वारा हो जाए।
लेकिन मैं नो सिम & नो चिप और unibody मोबाइल टेक्नोलॉजी की बात करना चाहता हूँ। शायद कुछ ही लोगों को primo जैसी apps के बारे में पता होगा जो कुछ charge लेकर मोबाइल नंबर उपलब्ध कराती हैं। लेकिन अभी मोबाइल में primary सिम का होना जरूरी है जबकि मैं मोबाइल में inbuilt number की बात करना चाहता हूँ। मैं चाहता हूँ कि कम्पनियाँ लोगों को रिलायंस के CDMA SET की तरह inbuilt number प्रोवाइड कराएं और मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी को इतना आसान बनाएं कि customer को मनचाहा नंबर और network चुनने की पूरी आजादी मिले। यहां तक कि पोर्टेबिलिटी सिर्फ फिंगरप्रिंट वेरिफिकेशन (आधार कार्ड से जोड़ कर ) द्वारा हो जाए।
Comments
Post a Comment