63rd day :: A salute to real boldness
हमारी फिल्म इंडस्ट्री और समाज में भी लड़कियों के कपडे उतारने को ही बोल्डनेस का पर्याय माना जाता है। लेकिन कुछ दिनों पहले मैंने रियल बोल्डनेस को देखा। मैंने देखा कि कैसे कुछ साधारण लड़कियों और हीरोइनों तक ने अपने साथ हुए molestetion और sexual abuse की घटना को खुलेआम सबके सामने रखा। ऐसा करने के लिए बहुत ही courage की जरूरत थी , जो इन लड़कियों में थी। साथ ही इसी courage की कमी की वजह से कई दोषीं अपराधी सजा से बच जाते हैं।
Comments
Post a Comment