14th Day :: A story very close to the Truth
एक समय भारत में एक राजा रहता था . उसका पूरे भारत में शासन था . उसने अपनी प्रजा के लिए कुछ नियम-क़ानून( एक तरह से धर्म ) बनाए थे जिससे उसकी प्रजा में अधिक से अधिक लोग, अधिक से अधिक खुश रह सकें . उस राजा के दो बेटे थे . उसने अपने बेटों को ऊँची से ऊँची शिक्षा दिलाई लेकिन कहीं कुछ कमी रह गयी . जिस वजह से दोनों हमेशा आपस में लड़ते रहते और एक दुसरे को नीचा दिखाने का मौका ढूँढते रहते . जब राजा बूढा हो गया तो उसने अपनी सम्पत्ति का बँटवारा करने की सोची . सारी धन-दौलत और राज्य का बराबर-बराबर बँटवारा होने के बाद जब धर्म की बात आई तो दोनों बेटों ने एक समान धर्म अपनाने से मना कर दिया . अब दोनों में खुद को श्रेष्ठ साबित करने की होड़ लग गयी . दोनों ने अपना अलग धर्म बनाना शुरू किया . एक ने कहा कि वो सूर्य की पूजा करेगा , सूर्य के उगने की दिशा को पवित्र मानेगा और सूर्य पर आधारित तिथियों को ही मानेगा . वहीं दुसरे ने इसके ठीक विपरीत चन्द्रमा को पूजा के लिए और पश्चिम को प...